अखिलेश यादव ने अपनी जान को खतरा बताया, कहा- ‘गाड़ी का दरवाजा खोलने पर डर लगता है’

mahi rajput
mahi rajput

14 अक्टूबर 2024

मुंबई के बांद्रा में शनिवार को एनसीपी के वरिष्ठ बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सियासत जारी है. तमाम राजनीतिक दलों के ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है. राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने इस मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है.

अखिलेश यादव ने कहा, ‘पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कहा कि जब जेड प्लस, Y प्लस सुरक्षा में हत्या हो जा रही है तो अब तो कही खड़े होकर गाड़ी का दरवाजा खोलने पर भी डर लगता है. हजारों लाखों की भीड़ उनके कार्यक्रमों में उमड़ती है ऐसे में उनकी जान का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.’ अब उनका यह बयान काफी चर्चा में है.

जान का खतरा बढ़ता जा रहा- सपा नेता

सपा प्रमुख के बयान पर आईपी सिंह ने कहा, ‘देश के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता माननीय अखिलेश यादव जी की NSG सुरक्षा केंद्र सरकार तत्काल बहाल करे. हजारों लाखों की भीड़ उनके कार्यक्रमों में उमड़ती है ऐसे में उनकी जान का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. आज प्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी जान को भी खतरा जताया.’

बहराइच की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘मेरी अपील है कि कानून व्यवस्था बनी रहे. घटना दुखद है. सरकार को न्याय करना चाहिए. जिस समय ये जुलूस निकला उस समय पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा है या नहीं, पर्याप्त पुलिस की तैनाती है या नहीं.’

चौथा आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा था? प्रशासन को इसका ध्यान रखना चाहिए था. शासन की चूक की वजह से ये घटना हुई.’ गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के चौथे आरोपी जीशान अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पंजाब के जालंधर स्थित शंकर गांव का रहने वाला है.

जानकारी के मुताबिक हत्याकांड के इस आरोपी के घर पर ताला लगा हुआ है और उसके परिजन गायब हो चुके हैं. जीशान अख्तर, शंकर गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ा है. उसकी मां और एक बहन की मौत हो चुकी है, जबकि पिता और एक भाई घर छोड़कर जा चुके हैं. फिलहाल घर में ताला लगा हुआ है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *