बक्सर,14 अक्टूबर 2024
बिहार के बक्सर शहर के पॉश इलाके स्टेशन रोड स्थित महाराजा पेट्रोल पंप के पास सोमवार को हथियारों से लैस बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर दी, हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस फायरिंग में एक शख्स बुरी तरह जख्मी हुआ है. हालांकि पुलिस ने किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं की है.
एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी
बताया जाता है कि नगर थाना से कुछ दूरी पर फायरिंग होने से पूरा इलाका दहल उठा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तकरीबन 25 की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर आस-पास दहशत का माहौल कायम कर दिया. वहीं एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी है. इस घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
इस पूरे मामले में सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि फायरिंग की घटना हुई है. एक व्यक्ति है, जिसका नाम सामने आ रहा है. वो पूर्व में भी जेल गया है, उसका लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास हम लोग कर रहे हैं. एक व्यक्ति को डिटेन किया गया है. उससे पूछताछ चल रही है, जो बातें सामने आएगी आगे बताया जाएगा. किसी के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है. जांच चल रही है. तफ्तीश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
पूरे इलाके में दहशत का माहौलबहरहाल पुलिस ने पूरे नगर में छापेमारी और जांच अभियान शुरू कर दिया है, ताकि हमलावरों का पता लगाकर पकड़ा जा सके. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं लोग प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि दिन दहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है, जो वाकई चिंता का विषय है.