
लखीमपुर,26 फरवरी 2025:
यूपी के लखीमपुर स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के फुलवरिया गांव में बुधवार तड़के करीब चार बजे एक बाघिन घुस आई और हमला कर दिया। इस हमले में 65 वर्षीय ज्योति प्रसाद और 42 वर्षीय रामरानी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बाघिन को घेरकर लाठी-डंडों और औजारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के कारण उन्हें बाघिन के पास जाने नहीं दिया गया। करीब दो घंटे बाद, जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया, तब तक बाघिन की मौत हो चुकी थी।
दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. एच. राजामोहन ने पुष्टि की कि मारी गई बाघिन करीब तीन साल की थी। जांच में पता चला कि बाघिन ने गांव में प्रवेश करने के बाद पहले एक मवेशी पर हमला किया, फिर छप्परनुमा घरों में सो रहे लोगों को निशाना बनाया।
वन विभाग और पुलिस ने बाघिन के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने मानव और वन्यजीव संघर्ष पर एक बार फिर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।