Sports

सिडनी कोर्ट पर दिखा लक्ष्य का जलवा, अब सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी से होगा कड़ा मुकाबला

सिडनी में दो भारतीय आमने-सामने थे, लेकिन जीत उस खिलाड़ी ने छीनी जिसने सीजन में अब तक एक भी टाइटल नहीं जीता था। लक्ष्य सेन ने आयुष शेट्टी को हराते हुए ऐसा खेल दिखाया कि अब सेमीफाइनल में उनकी टक्कर देखने को लोग बेताब हो गए हैं।

खेल डेस्क, 21 नवंबर 2025

सिडनी की हवा में भारतीय उम्मीदों की चमक तब और बढ़ गई जब लक्ष्य सेन ने गजब का टैलेंट दिखाते हुए आयुष शेट्टी को मात दे दी। ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार खेल दिखाते हुए पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सिडनी में खेले गए मैच में लक्ष्य ने अपने ही साथी और युवा खिलाड़ी आयुष शेट्टी को सीधे दो गेम में हरा दिया। स्कोर रहा 23-21 और 21-11।

इस जीत ने लक्ष्य का आत्मविश्वास और भी बढ़ा दिया है, खासकर इसलिए क्योंकि उन्हें इस सीजन में अभी तक कोई बड़ा टाइटल नहीं मिला है।

रोमांचक रहा पहला गेम

पहला गेम शुरू से ही कड़ा मुकाबला था। शुरुआत में आयुष शेट्टी 9-6 से आगे थे। लेकिन लक्ष्य सेन ने वापसी की और लगातार अंक लेकर 13-10 से बढ़त बना ली। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने लंबी रैलियों में शानदार खेल दिखाया। स्कोर 21-21 पर बराबरी पर था। आखिरी दो प्वाइंट्स में लक्ष्य ने अपना अनुभव दिखाया और गेम 23-21 से जीत लिया।

दूसरे गेम में लक्ष्य का पूरा दबदबा

दूसरे गेम में शुरुआत से ही लक्ष्य सेन का खेल टॉप क्लास दिखा। वे जल्दी ही 6-1 से आगे निकल गए। आयुष शेट्टी कोशिश करते रहे लेकिन लक्ष्य की रफ्तार पकड़ नहीं पाए। स्कोर 15-7 होने के बाद तो पूरी कमान लक्ष्य के हाथ में थी। आखिर में उन्होंने यह गेम 21-11 से जीत लिया और मैच अपने नाम कर लिया।

सेमीफाइनल में होगा कड़ा मुकाबला

अब सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन का सामना चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन से होगा। वे टूर्नामेंट के सेकंड सीड हैं। विश्व रैंकिंग में नौवें नंबर पर हैं और 2018 एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने फरहान अल्वी को 13-21, 23-21, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। यह मुकाबला बेहद टफ होने वाला है।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीदें

पुरुष सिंगल्स में अब सिर्फ लक्ष्य सेन ही भारत की उम्मीद बने हुए हैं। एच एस प्रणय और किदांबी श्रीकांत पहले ही बाहर हो चुके हैं। पुरुष डबल्स में भारत की दिग्गज जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल में उतरने वाली है। उनका मुकाबला इंडोनेशिया की पांचवीं सीड वाली जोड़ी फजर अल्फियान और मोहम्मद फिक्रि से होगा। यह मैच भी काफी दिलचस्प रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button