
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 1 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण चल रहा है। इस दौरान की गई बैरिकेडिंग को आवागमन में बाधा बताकर वकीलों ने एतराज किया। पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट शुरू हो गई। वकीलों ने मजदूरों की पिटाई कर दी व जेसीबी पर पथराव कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर वकीलों को शांत कराने में लगे हैं।

बता दें कि जिला मुख्यालय पर पुराने डीएम कार्यालय की जगह नए कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण चल रहा है। कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण के लिए कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। अधिवक्ता इसका विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि आने जाने के लिए रास्ता छोड़कर निर्माण किया जाए।
इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह बवाल हो गया। सुबह 11 बजे के करीब काम कर रहे मजदूर और वकीलों में बहस के बाद मारपीट हो गई। इसके बाद वहां अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। रास्ते मे लगे टीनशेड को तोड़ दिया, जेसीबी पत्थर चलाए। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें अंदर जाने से रोका जा रहा था। विरोध पर ठेकेदार और उसके मजदूर ने भी एक अधिवक्ता से मारपीट की। आरोप है कि मजदूरों ने बार एसोसिएशन के मंत्री सीपी मिश्रा पर हमला कर दिया। इससे उनके हाथ में चोट आई।
हंगामे पर एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाराज अधिवक्ताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद एसपी सिटी अभिनव त्यागी, एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, सीओ गोरखनाथ रवि सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची। फिलहाल पुलिस अफसर रास्ते का हल निकालने के साथ नाराज वकीलों को मनाने में लगे हैं।






