हरदोई, 5 जनवरी 2026:
हरदोई में अधिवक्ता दीपक पाल पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। बार एसोसिएशन हरदोई की आम सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। हड़ताल के चलते कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर में न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप हो गया है।
जानकारी के अनुसार, 4 जनवरी की रात अधिवक्ता दीपक पाल अपने साथी रोहित तथा एक अन्य व्यक्ति के साथ शहर के रंजना होटल में भोजन पैक कराने गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। आरोप है कि होटल मालिक और कर्मचारियों ने अधिवक्ता पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। thehohalla news
घटना के बाद कोतवाली सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ताओं में भारी नाराजगी है। इसी को लेकर बार एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें पुलिस की कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए कड़ा रोष जताया गया।

बार एसोसिएशन की बैठक इल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष मनोहर लाल पाल की अध्यक्षता में हुई, जबकि संचालन महामंत्री अनिल कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। अधिवक्ताओं ने यह भी घोषणा की कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलकर रंजना होटल के कथित अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग करेगा। सोमवार को होटल के बाहर जमा वकीलों को पुलिस घण्टों तक समझाती रही।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, हड़ताल के चलते वादकारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।






