लखनऊ, 30 दिसंबर 2025:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को अमौसी एयरपोर्ट के पीछे विकसित की गई एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान निजी बिल्डर द्वारा बनाए गए 21 रो-हाउस को बुलडोजर से गिरा दिया गया।
यह कार्रवाई LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने की। प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव के मुताबिक बिजनौर थाना क्षेत्र में अमौसी एयरपोर्ट के पीछे बिल्डर राधेश्याम ओझा और अन्य द्वारा करीब 5,000 वर्गमीटर क्षेत्र में बिना अनुमति एक अवैध कॉलोनी विकसित की गई थी। यहां प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना 21 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया गया था।

अवैध निर्माण को लेकर मामला न्यायालय में गया था, जहां से ध्वस्तीकरण का आदेश जारी हुआ। बिल्डर ने इस आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील भी दाखिल की थी, लेकिन वहां से भी उसे कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद प्राधिकरण ने तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया।
LDA के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी के अनुसार करीब 8 घंटे तक चली कार्रवाई में 5 जेसीबी और 1 पोकलैंड मशीन की मदद से सभी 21 अवैध रो-हाउस को पूरी तरह ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण ने साफ किया है कि आगे भी अवैध निर्माण के खिलाफ इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे।








