Lucknow CitySports

ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में लीग मैच…बाबा बारूदी के आगे ढेर हुई सुदौली की टीम

196 रन चेज करने में 37 रन पर सिमट गई टीम, मैन ऑफ द मैच बने सौरभ बंगाली, उनकी तेज बॉलिंग से नही टिक सकी सुदौली की टीम

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ), 27 दिसंबर 2025:

राजधानी लखनऊ के निगोहां कस्बा स्थित एसएनटी मैदान पर चल रही डॉ पीसी मिश्रा ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। लीग मैच बाबा बारूदी व मोनू खान सुदौली टीम के बीच हुआ। घातक गेंदबाजी के आगे सुदौली 37 रन पर ऑलआउट हो गई।

लीग मैच का मुकाबला बाबा बारूदी और मोनू खान सुदौली की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बाबा बारूदी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और निर्धारित ओवरों में मात्र 7 विकेट खोकर 196 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। बाबा बारूदी की टीम की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेलते हुए स्कोर को मजबूत आधार दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोनू खान सुदौली की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। बाबा बारूदी की टीम के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए लगातार विकेट झटके। खासकर सौरभ बंगाली की धारदार गेंदबाजी के सामने सुदौली की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। पूरी टीम महज 9 ओवर में 37 रन पर सिमट गई।

गेंदबाजी में सौरभ बंगाली ने चार अहम विकेट चटकाकर मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब हासिल किया। उनके अलावा अन्य गेंदबाजों ने भी सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। मैच के दौरान मैदान पर क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि आने वाले मुकाबलों में भी कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा और प्रतियोगिता का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button