
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 3 अगस्त 2025 :
यूपी में गोरखपुर जिले की कैंट पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का खुलासा किया है। इनके पास से 11 मोटरसाइकिलें मिलीं हैं। पकड़े गए युवक अपने मंहगे शौक पूरा करने के लिए वारदातें करते थे। बाइक चोरी का तरीका दोनों ने यूट्यूब से सीखा। दोनों पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज मिले हैं।
दरअसल कैंट थाने की पुलिस इलाके में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर जांच पड़ताल में लगी थी। इसी दौरान उसे अहम जानकारी मिली। पुलिस में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोगों को रोका। ये लोग बाइक के कागजात नहीं दिखा सके। इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पकड़े गए रामनरायन चौरसिया पुनिवासी लोटन थाना लोटन सिद्धार्थनगर व संजय मौर्या ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की।
इनकी बताई गई जगह पर पुलिस ने चोरी की गई 4 अपाचे, 3 पल्सर, 3 बुलेट, 1 TVS समेत 11 मोटर साइकिलें बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार रामनरायन व संजय ने बाइक चुराने का आइडिया यूट्यूब से सीखा। कैसे लॉक तोड़ना है और उसे कैसे स्टार्ट करना है। गाड़ी कब्जे में आने के बाद उसे नेपाल ले जाकर बेच देते थे। इसके बाद मिली रकम से अपने मंहगे शौक पूरा करते थे। अकेले कैंट थाना क्षेत्र में ही एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।