हरदोई,3 दिसंबर 2024
पिता की हत्या ने बदला जीवन, बने आईपीए
हरदोई एसपी नीरज कुमार जादौन का सफर प्रेरणादायक है। मूल रूप से कानपुर के नौरेजपुर गांव के निवासी जादौन का जन्म 1 जनवरी 1983 को हुआ। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बीटेक करने के बाद वह बेंगलुरु में एक टेलीकॉम कंपनी में सालाना 22 लाख के पैकेज पर काम कर रहे थे। लेकिन 6 दिसंबर 2008 को पिता की जमीनी विवाद में हत्या के बाद उनका जीवन बदल गया। पुलिस से सहयोग न मिलने पर उन्होंने आईपीएस बनने का संकल्प लिया और 2015 में इसे पूरा किया।
हरदोई में सुधार और तेज कार्यशैली
14 जुलाई 2024 को हरदोई एसपी बने जादौन अपनी कड़ी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘वन डे वन प्रॉब्लम’ और पर्ची सिस्टम जैसी पहल शुरू कर फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास किया। अब तक 45 से अधिक पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उन्होंने अनुशासन में सुधार लाया। उनकी जनसुनवाई में लोग सीधे उनसे मिलकर समस्याएं बताते हैं, जिससे थानों में रिपोर्ट दर्ज कराने में तेजी आई है।