
लखनऊ, 24 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में तीन दिन पहले दिखे तेंदुए का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुरानी जेल और वीआईपी रोड क्षेत्र में गश्त कर रही वन विभाग की टीमें लगातार तलाश में जुटी हैं, लेकिन हाईटेक कैमरों और ट्रैकिंग के बावजूद तेंदुआ मानो हवा में गायब हो गया हो।
तीन दिन पहले इक्षुपुरी कॉलोनी के सामने सुबह-सुबह सड़क पार करते हुए तेंदुए का वीडियो सामने आया था, जिसने लोगों की चिंता और दहशत बढ़ा दी थी। उसके बाद इलाके में पगचिह्न भी मिले थे, जिसके आधार पर वन विभाग ने चार स्थानों पर मोशन सेंसर नाइट विजन कैमरे लगाए और तीन टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।
मगर अब स्थिति उलझनभरी है। न तो कैमरों में तेंदुआ दिखा, न ही नए पगचिह्न मिले। यहां तक कि तेंदुए के शिकार बने किसी जानवर के अवशेष भी नहीं मिले हैं।
लखनऊ के डीएफओ शितांशु पांडेय का कहना है कि तेंदुए की मौजूदगी को लेकर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। हो सकता है वह इलाके से निकल गया हो, लेकिन जब तक यह साफ नहीं हो जाता, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
इस बीच इक्षुपुरी कॉलोनी और आसपास के मोहल्लों के हजारों लोग दहशत में हैं और हर सरसराहट को खतरा मान रहे हैं। तेंदुए का रहस्य अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना है।