एटीएम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले अंतर जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़: 3 गिरफ्तार

thehohalla
thehohalla

गोरखपुर, 30 अगस्त


गोरखपुर पुलिस
ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो एटीएम पर मौजूद रहकर भोले भाले लोगों को धोखे से उनका एटीएम कार्ड व पासवर्ड हासिल कर लेते थे और उनके खाते से लाखों रुपए निकाल लेते थे।

गुलरिया पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन मोबाइल 20 एटीएम कार्ड , ₹3000 नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गुलरिहा थाने पर 16 अगस्त को एक पीड़ित ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि भटहट बाजार स्थित एटीएम से पैसे निकलते समय अभियुक्तगण द्वारा धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया एवं बासस्थान रोड पर एटीएम से ₹10000 निकाल लिए।

इस संबंध में गुलरिहा पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई थी कि मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पुलिस ने आरोपी अजय शर्मा, इरफान और सुरजीत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसमें गैंग का सरगना सुरजीत नामका है जो हर एटीएम पर घुमकर रेकी करता था और इरफान और अमन घटना को अंजाम दिया करते थे पकड़े गए आरोपी के पास से अलग-अलग बैंकों के 20 एटीएम कार्ड मिला है और उस एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन पर मौजूद भोली भाली जनता को मदद के बहाने उन्हें ठगने का काम किया करते थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *