मेरठ, 30 अगस्त
अनमोल शर्मा
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी से शादी करने के बाद अपने परिवार वालों से दोनों की जान का खतरा बताया है।
युवती और युवक ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि दोनों बालिग़ हैं और उन्होंने नियमानुसार शादी की है।
युवती ने वीडियो में अपने परिजनों समेत पिता से जान का खतरा बताया है और कहा है कि अगर उन पर किसी भी प्रकार का कोई हमला होता है तो उसका परिवार जिम्मेदार होगा।
माना जा रहा है कि युवती के हिंदू लड़के से शादी को लेकर युवती के परिवार वाले अपनी बेटी के धर्म परिवर्तन का विरोध कर रहे हैं और इसी को लेकर जोड़े को जान का खतरा लग रहा है ।

बता दें कि मुस्लिम युवती सिदारा ने मेरठ के परीक्षितगढ़ के रहने वाले पीयूष से मुजफ्फरनगर में जा कर आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई थी। युवती ने वीडियो में बताया कि वो बालिग है और दोनों पति पत्नी खुशी से रह रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक (देहात) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। वीडियो देखा गया है और स्थानीय पुलिस से कहा गया है। जरूरत पड़ने पर विधिक कार्यवाही भी की जायेगी।