पंकज
काकोरी (लखनऊ), 7 जनवरी 2026:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में काकोरी इलाके के रहमानखेड़ा में तेंदुए की मौजूदगी ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय पोषण बागवानी संस्थान परिसर और आसपास के जंगल क्षेत्र में मंगलवार को तेंदुए ने नीलगाय के एक शावक पर हमला कर उसे मार डाला। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सूचना मिलने पर रेंजर सोनम दीक्षित और डिप्टी रेंजर राजीव गौतम समेत वन विभाग की टीम जांच-पड़ताल करने मौके पर पहुंची। thehohalla news
स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का दावा है कि बीते करीब दस दिनों में तेंदुआ अब तक पांच नीलगायों को अपना शिकार बना चुका है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान मीठे नगर रविंद्र यादव, ग्रामीण गुरु प्रसाद, छंगा और नन्नू का कहना है कि तेंदुआ शिकार करने के बाद मांस खाकर जंगल की ओर भाग जाता है। इससे उसकी लगातार सक्रियता का खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब रहमानखेड़ा क्षेत्र में तेंदुए की हलचल देखी गई हो। कुछ महीने पहले भी तेंदुए के दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग ने करीब सात ट्रैप कैमरे लगाए थे, लेकिन न तो तेंदुए की सही लोकेशन मिल सकी और न ही उसे पकड़ा जा सका। इसके बाद विभाग की निगरानी और कार्रवाई धीरे धीरे कमजोर पड़ गई। Nagram Lucknow Crime News
ठंड के मौसम में तेंदुए की दोबारा सक्रियता से लोगों की चिंता और बढ़ गई है। हालात यह हैं कि शाम ढलते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों को लेकर परिवार सबसे ज्यादा परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार सूचना देने के बावजूद वन विभाग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने, इलाके में नियमित गश्त शुरू करने, अतिरिक्त ट्रैप कैमरे लगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। वहीं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि मामला विभाग के संज्ञान में है। तेंदुए की मौजूदगी को लेकर टीमों को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है और जल्द ही ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और जरूरी कार्रवाई की जा सके।






