झांसी,2 फरवरी 2025
झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनावली कला में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 45 वर्षीय उत्तम राजपूत की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ तालाब किनारे बैठकर शराब पी रहा था, तभी दोस्तों ने उसे चुनौती दी कि अगर वह तैरकर तालाब पार कर लेता है तो उसे 100 रुपए दिए जाएंगे। नशे की हालत में उत्तम ने तालाब में छलांग लगा दी और तैरने लगा, लेकिन कुछ दूर जाते ही वह तालाब में उगी झाड़ियों में उलझ गया। काफी कोशिशों के बावजूद वह खुद को छुड़ा नहीं सका और पानी में डूब गया।
जब उत्तम डूबने लगा तो उसने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोई कोशिश नहीं की। जब वह पूरी तरह से डूब गया, तब जाकर दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबकर मौत की पुष्टि हुई है और अगर परिवार शिकायत दर्ज कराता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।