
अमित मिश्र /हरेंद्र दुबे
प्रयागराज/गोरखपुर
यूपी में उमस भरी गर्मी के बीच प्रयागराज व गोरखपुर जिले में आकाशीय बिजली कहर बनकर टूट पड़ी। प्रयागराज के सोनबरसा में एक झोपड़ी खाक हो गई। इसके अंदर सो रहे दम्पति व दो बेटियों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं शंकरगढ़ में एक युवक ने दम तोड़ दिया। इसी तरह गोरखपुर में भी एक बच्ची व महिला की जान चली गई।
सोनबरसा में झोपड़ी में भड़की आग, सो रहे परिवार के चारों सदस्यों ने दम तोड़ा
प्रयागराज: जिले के यमुनानगर स्थित बारा क्षेत्र की ग्राम सभा सोनबरसा में वीरेंद्र वनवासी. अपनी पत्नी पार्वती और दो बेटी राधा (3) व करिश्मा (2) के साथ अपनी मड़ई में सो रहे थे। रात लगभग 12 बजे तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। इसी दौरान आकाशीय बिजली मड़ई पर गिर गई। सूखी मड़ई में आग भड़क उठी। सो रहे लोगों को जान बचाने का मौका तक नहीं मिला। मौके पर ही पति-पत्नी और दो बेटियों की जलकर मौत हो गई। गांव वाले मदद पहुंचाने की कोशिश करते लेकिन तब तक सब कुछ तबाह हो गया। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पूरी घटना की जांच की। पुलिस ने चारों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कल्याणपुर में घर के मुखिया ने दम तोड़ा
वहीं शंकरगढ़ कल्याणपुर में रहने वाले अक्षय कुमार उम्र 30 वर्ष की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। उसकी पत्नी भी झुलस गई है। उसका इलाज कराया जा रहा है। मृतक की दो पुत्रिया सोन कुमारी उम्र 10 वर्ष व आँचल कुमारी उम्र 8 वर्ष है। बारा विधायक ने दोनों जगह पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गोरखपुर के सहजनवा इलाके में बाग में खेल रहे तीन बच्चे झुलसे, एक की मौत
गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के समधिया चौकी अंतर्गत भरपही गांव में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में तीन बच्चे आ गए। भरपही गांव निवासी फेकन प्रसाद की पुत्री खुशबू (13), सागर भुज की पुत्री ज्योति (6) और सागर भुज के पुत्र अजय (10) रविवार को गांव में ही एक बाग में खेल रहे थे। इसी दौरान बादल गरजे और कड़कती आकाशीय बिजली गिरी। सभी बच्चे इसी की चपेट में आ गए। हादसे के बाद परिजनों ने तीनों बच्चों को CHC थर्रापार पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान खुशबू कुमारी ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, ज्योति और अजय को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद परिजन घर ले गए हैं।
गुलरिहा क्षेत्र में छत पर मौजूद महिला की गई जान
वहीं दूसरी घटना गुलरिहा थाना के सरहरी चौकी क्षेत्र के सियारामपुर गांव के कुदरिहा टोला में हुई। यहां सनी कन्नौजिया की पत्नी माधुरी (35) की सुबह करीब पांच बजे तेज गरज चमक होने पर वह छत पर सूखने के लिए पड़े कपड़े उतार रही थी तभी वज्रपात की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। आनन फानन उसे बीआरडी मेडिकल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के तीन संतानें है।