Uttar Pradesh

घर-स्कूल व हॉस्टल के पास खुला शराब ठेका… नाराज महिलाओं का प्रदर्शन, सीएम से लगाई गुहार

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 14 अगस्त 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीरनगर वीडीए आवासीय कॉलोनी में देशी शराब के ठेके के खिलाफ महिलाओं ने गुरुवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। रिहायशी इलाके और शैक्षणिक केंद्र के बीच खुले इस ठेके को बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं ने नारेबाजी की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई।

प्रदर्शन कर रहीं कबीरनगर की महिलाओं का कहना है कि इस क्षेत्र में नौकरीपेशा, उद्यमी, शिक्षक और उनके परिवार रहते हैं। साथ ही, कुछ ही दूरी पर लड़कियों का हॉस्टल, कोचिंग सेंटर और स्कूल मौजूद हैं। शराब ठेके के खुलने से इलाके में असुरक्षा और शराबियों का उत्पात बढ़ने की आशंका है, जिससे बेटियों और महिलाओं का सुरक्षित आवागमन मुश्किल हो सकता है। महिलाओं ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि “यह रिहायशी और शैक्षणिक क्षेत्र है। शराब ठेका खुलने से सामाजिक माहौल पर विपरीत असर पड़ेगा। हमारी बेटियों की सुरक्षा के लिए इस ठेके को तुरंत बंद किया जाए।”

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और ठेका स्थानांतरित होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। बताया गया कि बुधवार को ठेका खुलने की खबर मिलते ही दर्जनों महिलाएं मौके पर पहुंची थीं और नारेबाजी शुरू कर दी थी। मामला बढ़ता देख ठेके के कर्मचारी दुकान बंद कर चले गए थे। लेकिन गुरुवार सुबह ठेका फिर से खोलकर शराब बिक्री शुरू होने पर महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा। कबीरनगर नागरिक समिति के सदस्यों ने भी इस विरोध में साथ दिया। महिलाओं ने चेतावनी दी कि जब तक ठेका दूसरी जगह नहीं ले जाया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button