Uttar Pradesh

शराब के ठेके ने छीनी चार युवाओं की जिंदगी, गुस्साई महिलाओं का हल्ला बोल!

हमीरपुर,10 फरवरी 2025

हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी गांव में शराब के ठेके के खिलाफ पूरे गांव की महिलाओं ने हंगामा किया। गांव के 25 वर्षीय अनिल निषाद ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिससे गुस्साए परिजनों और महिलाओं ने ठेके पर लाठी-डंडों के साथ हमला बोल दिया। नाराज महिलाओं ने शराब की पेटियों को सड़क पर फेंक दिया और बोतलें तोड़कर विरोध जताया। इस दौरान ठेके का सेल्समैन और अन्य कर्मचारी मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई घंटे की मशक्कत के बाद महिलाओं को शांत कराया।

इस विरोध के चलते पुलिस ने ठेके में तोड़फोड़ करने के आरोप में गांव की ग्यारह महिलाओं और छह पुरुषों समेत करीब 15-20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। ठेकेदार पुष्पेंद्र पाल की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया, जिसमें लाखों रुपये के नुकसान की बात कही गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब के कारण कई युवकों की जान जा चुकी है और परिवारों में कलह बढ़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button