
गोपालगंज,18 नवंबर 2024
सोमवार को हरखुआ स्थित विष्णु चीनी मिल का पेराई सत्र 2024-25 पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ। निदेशक विजय कुमार बैजोरिया और लालू कुमार बैजोरिया ने मिल का शुभारंभ किया। इस साल 55 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। समारोह में मिल के एमडी किशन कुमार बैजोरिया, महाप्रबंधक पीएस पाणिकर, अन्य अधिकारी, मजदूर, और किसान मौजूद रहे।
हरखुआ स्थित विष्णु चीनी मिल के प्रबंधकों ने किसानों से साफ-सुथरा गन्ना लाने और टोकन सिस्टम का पालन करने की अपील की है। किसानों की सुविधा के लिए मिल ने हेल्प डेस्क स्थापित किया है, और समय पर भुगतान का आश्वासन दिया है। फिलहाल, गोपालगंज में सिधवलिया की भारत शुगर मिल और हरखुआ की विष्णु शुगर मिल ही सक्रिय हैं, जहां दियारा और चंपारण के किसान गन्ना पेराई कराते हैं। इस साल बाढ़ और सूखे की समस्या कम रहने से गन्ने की अच्छी पैदावार हुई है, जिससे किसानों में उत्साह है।