योगेंद्र मलिक
हरिद्वार, 8 जनवरी 2026:
हरिद्वार में पंजाबी समाज की ओर से आयोजित 26वें लोहड़ी महोत्सव में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) शामिल हुए। उन्होंने लोगों को लोहड़ी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह पर्व खुशहाली, नई शुरुआत और आपसी भाईचारे का प्रतीक है।
लोहड़ी महोत्सव में शामिल होने पर गवर्नर ने पहले परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना की। मंच पर दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद राज्यपाल ने कहा कि लोहड़ी फसल से जुड़ा त्योहार है, जो मेहनत का फल मिलने की खुशी और नए साल के स्वागत का संदेश देता है। यह पर्व समाज में मोहब्बत, सौहार्द और इंसानियत को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे त्योहार भारत की सांस्कृतिक विविधता में छिपी एकता को दिखाते हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की असली ताकत उसकी अलग-अलग संस्कृतियों में है। लोहड़ी जैसे पर्व इस ताकत को और मजबूत करते हैं। पंजाबी समाज की लोक कला, संगीत और परंपराएं पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती हैं।
राज्यपाल ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में पंजाबी समाज ने इंसानियत की मिसाल पेश की। जरूरतमंदों की मदद कर समाज ने सेवा और समर्पण का रास्ता दिखाया। गुरु परंपरा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी इंसान एक ही रब की देन हैं। इसलिए समाज में प्यार, सहनशीलता और भाईचारा बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे देश और समाज के लिए मिलकर काम करें और विकसित भारत 2047 के सपने को सच करने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, महापौर किरण जैसल और अनीता अग्रवाल, जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी और पंजाबी महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।






