पीलीभीत,26 दिसंबर 2024
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आतंकियों के मुठभेड़ मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों का लंदन से सीधा संपर्क पाया गया है। जांच में पता चला कि खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के इन आतंकियों को लंदन से इंटरनेट कॉल के जरिए मदद मांगी गई थी। यह कॉल पीलीभीत के गजरौला इलाके के दो स्थानीय युवकों को की गई थी, जिन्होंने आतंकियों को सहायता दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन युवकों को पहचाना और हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
यह मामला पंजाब में पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ा है, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली थी। यह हमला एक महीने के भीतर सातवां बड़ा हमला था, जिसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने अलर्ट जारी कर कई जगहों पर छापेमारी की। इनपुट्स के आधार पर पंजाब और यूपी पुलिस ने पीलीभीत में मुठभेड़ की, जिसमें तीन आतंकी मारे गए। पुलिस अब लंदन से जुड़े कॉल करने वाले शख्स और इसके मकसद की जांच कर रही है।