
अशरफ अंसारी
इटावा, 29 अप्रैल 2025:
यूपी के इटावा जिले में चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेड़ाहेलू में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि इस गांव में युवक की बहन की ससुराल है। युवक का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गोली युवती के पिता ने मारी है और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
पेशे से ट्रक ड्राइवर था मृत युवक
मृतक 18 साल का लवकुश है। जो कमालपुर थाना दिबियापुर औरैया में रहने वाले प्रेमशंकर का बेटा है।
लवकुश की बहन अर्चना की शादी इटावा के चौबिया क्षेत्र के ग्राम खेड़ाहेलू में रहने वाले राजेश पाल के साथ हुई है। पेशे से ट्रक ड्राइवर लवकुश का अपनी बहन की ससुराल आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसका प्रेम प्रसंग उसी गांव के अनिल की बेटी से हो गया। उसका आना-जाना और युवती से मुलाकातें बढ़ीं तो गांव में चर्चा होने लगी।
सोमवार की शाम आया था जीजा के घर रात को हुई वारदात
अनिल को बेटी के प्रेम प्रसंग पर एतराज था।
सोमवार को भी लवकुश अपने जीजा के घर पर मौजूद था। वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात में उसके घर की ओर गया था। युवती के पिता अनिल की नजर उस पर पड़ गई और उसने बंदूक से फायर कर दिया। लहूलुहान लवकुश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर मजमा लग गया।
बहन का आरोप- युवती के पिता ने फोन कर भाई को बुलाया था गांव
मृतक के जीजा राजेश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में ही आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया। उसकी बंदूक भी कब्जे में ले ली है।
बहन अर्चना ने बताया कि उसका भाई कानपुर में ट्रक चला रहा था। उसे गांव के अनिल ने ही फोन कर बुलाया था। लवकुश गांव आया फिर रात 10:30 बजे उसके घर गया वहीं अनिल ने गोली मारकर हत्या कर दी।