Uttar Pradesh

लखनऊ : कैसरबाग मछली मंडी में 150 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा, एक की मौत, कई घायल

लखनऊ, 16 सितंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के भीड़भाड़ वाले व्यावसायिक क्षेत्र कैसरबाग स्थित मछली मंडी में मंगलवार दोपहर बाद बड़ा हादसा हो गया। करीब 150 साल पुराना पीपल का पेड़ अचानक मकान और दुकानों पर गिर पड़ा। हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। 10 से अधिक लोग दबकर घायल बताए जा रहे हैं।

इस हादसे की सूचना मिलते ही नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने पेड़ की डालियां काटकर दबे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को बलरामपुर और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं केजीएमयू को भी अलर्ट पर रखा गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर कमिश्नर रौशन जैकब समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारिश के चलते पेड़ कमजोर हो गया था। पेड़ गिरने से आसपास के घर और गुमटियां भी क्षतिग्रस्त हुईं। मृतक की पहचान रामू दादा के रूप में हुई है। बताया गया कि वे मूल रूप से बंगाल के रहने वाले थे और मछली बेचने का काम करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button