
लखनऊ, 30 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के चौक इलाके के अशरफाबाद मोहल्ले में सोमवार सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई। कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी (48) ने कथित तौर पर कर्ज से परेशान होकर अपनी पत्नी शुचिता (45) और 16 वर्षीय बेटी ख्याति के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। तीनों को उनके फ्लैट में बेहोशी की हालत में पाया गया, जहां से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी सबसे पहले शोभित की बेटी ख्याति ने अपनी ताई तृप्ति को सुबह करीब 5 बजे फोन कर दी। उसने बताया कि उसके माता-पिता की तबीयत बहुत खराब है। उन्हें तुरंत आने को कहा। इसके बाद ताई और ताऊ शेखर रस्तोगी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो देखा कि तीनों बेहोश पड़े हैं। उनके मुंह से झाग निकल रहा है।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें कर्ज की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखी गई है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है।
प्रारंभिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि पति-पत्नी ने पहले जहर खाया और जब उनकी हालत बिगड़ी, तो बेटी ने भी खुदकुशी कर ली। इस घटना से इलाके में गहरा शोक और सन्नाटा फैल गया। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कारोबारी पर कितना कर्ज था और किन हालातों में यह कदम उठाया गया।







