मयंक चावला
आगरा, 6 दिसम्बर 2024:
आगरा की रहने वाली फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल 2017 शिवांकिता दीक्षित को जालसाजों ने दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 99 हजार रुपये ठग लिए। इस घटना के बाद शिवांकिता के पिता संजय दीक्षित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे की है। शिवांकिता अपने घर पर थीं, जब उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि शिवांकिता के आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम का उपयोग करके दिल्ली में एचडीएफसी बैंक का खाता खोला गया है।
आरोपी ने शिवांकिता पर 24 बच्चों के अपहरण और मनी लॉन्डरिंग का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इसी खाते में फिरौती की रकम मंगाई गई है। डराने के बाद जालसाज ने मदद का झांसा देकर जांच में सहयोग न करने पर गिरफ्तारी की धमकी दी।
जालसाज ने फोन न काटने का निर्देश देते हुए व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया। कॉल में चार-पांच अधिकारी जैसे लोग बैठे नजर आए, जिन्होंने शिवांकिता को बुरी तरह डरा दिया। डर के माहौल में शिवांकिता से महज दो घंटे के भीतर 99 हजार रुपये एक बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद शिवांकिता ने अपने पिता को जानकारी दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और अनजान कॉल्स से बचने की सलाह दी है।