
लखनऊ, 2 अगस्त 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक महिला ने अधिकारियों के सामने पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। महिला की पहचान सीमा के रूप में हुई है। वह अपनी चौदह माह की बेटी के साथ पिछले दो महीने से भटक रही है।
महिला का आरोप है कि उसने दो साल पहले अपनी मर्जी से ग्राम शेखनापुर थाना गोसाईगंज के सुशील यादव से लव मैरिज की थी। गत 2 जून को पति और ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद उसने गोसाईगंज थाने में कई बार शिकायत की, मगर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।
महिला के अनुसार मायकेवालों ने भी मदद करने से इनकार कर दिया है। वह अपनी मासूम बच्ची के साथ एक मंदिर में रहने को मजबूर है। इससे पहले भी उसने तहसील समाधान दिवस में डीएम से न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शनिवार को जब सीमा समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंची तो अधिकारियों के सामने उसने झोले से बोतल निकालकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया और आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान एक दरोगा ने तुरंत उसकी बोतल छीनकर उसे बचा लिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने महिला को समझा-बुझाकर शांत किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मोहनलालगंज के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि महिला के आरोपों की जांच की जा रही है।






