
लखनऊ, 19 अगस्त 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में एक युवक के भगवा कपड़ा पहनकर चिकन खाने पर विवाद खड़ा हो गया। इस दौरान दो लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। पूरा मामला ढाबे में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।
घटना केजीएन ढाबा की बताई जा रही है, जहां भगवा कपड़ा पहने युवक नॉनवेज खा रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। युवक के नहीं मानने पर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। अचानक हुई मारपीट से ढाबे में अफरा-तफरी मच गई।
ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गोसाईगंज थाना पुलिस ने मारपीट कर रहे दोनों लोगों सुभाष और दिनेश को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया गया है। घायल युवक और आरोपियों से पूछताछ की गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






