लखनऊ, 4 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) में छात्रों और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का प्रदर्शन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। राजधानी लखनऊ में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ भी जोरदार प्रदर्शन किया।
लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट संख्या-3 पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री ओपी राजभर का पुतला फूंका। उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। इसके बाद बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जुट गए। यहां पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया।
गौरतलब है कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का समर्थन किया और उन्हें “गुंडा” कहा था। इसी बयान से नाराज कार्यकर्ताओं ने बुधवार रात उनके आवास के बाहर भी जमकर हंगामा और पत्थरबाजी की थी।
हजरतगंज में धरना दे रहीं एबीवीपी कार्यकर्ता शीतल ने कहा कि ओपी राजभर दलबदलू नेता हैं। कभी समाजवादी पार्टी में रहकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गालियां देते थे। अब सत्ता में रहकर छात्र संगठन को बदनाम कर रहे हैं। ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए, वरना आंदोलन और तेज होगा।
प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसमें लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने, निष्कासित छात्रों का निलंबन वापस लेने और मंत्री ओपी राजभर को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की गई है।