
लखनऊ, 5 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर आने जाने वाले विमानों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन एक्शन में आ गया है। एयरपोर्ट के आसपास बनीं 15 इमारतों को चिन्हित करने के बाद सुरक्षा के लिए खतरा बताकर उनकी ऊंचाई को गैरकानूनी ठहराया गया है। जल्द ही इनकी ऊपरी मंजिलों को तोड़ दिया जाएगा।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद कमिश्नर ने बैठक कर सुरक्षा पर किया था मंथन
बता दें कि गत 23 जून को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की एक बैठक की थी। इस बैठक में अहमदाबाद विमान हादसे से सबक लेते हुए स्थानीय एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट के चारों ओर मौजूद अवैध निर्माण, अवैध मीट की दुकानों, हवाई यातायात में बाधा डालने वाले पेड़-पौधों, इमारतों पर लगे टावर, जलभराव जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई थी।
सर्वे कर 15 ऊंची इमारतें चिन्हित हुईं, मानकों के उल्लंघन पर ऊपरी मंजिलें तोड़ने का लिया गया निर्णय
इसी बैठक के बाद खतरों को दूर करने की कड़ी में गठित समिति ने एयरपोर्ट के आसपास के भवनों का सर्वे किया। टीम ने अमौसी एयरपोर्ट के पास 15 ऊंची इमारतों को हवाई सुरक्षा के लिए खतरा माना है। ये सभी डीजीसीए मानकों का उल्लंघन कर बनाई गईं हैं। अब एलडीए और जिला प्रशासन ने इनकी ऊपरी मंजिलें गिराने का आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि इमारतों की अधिक ऊंचाई विमानों के टेकऑफ व लैंडिंग के वक्त सुरक्षा में खतरा बन सकती हैं।






