
लखनऊ, 17 मई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के फैजाबाद रोड इलाके में शुक्रवार देर रात अधिवक्ता अनुपम तिवारी (37) ने घरेलू विवाद के बाद इंदिरा डैम से नहर में छलांग लगा दी। उन्हें बचाने के लिए उनके रिश्तेदार शिवम उपाध्याय (20) भी पानी में कूद गए। तेज बहाव के चलते दोनों डूब गए।
मूल रूप से मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी अनुपम तिवारी लखनऊ में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताते हैं कि शुक्रवार रात किसी बात पर उनका पत्नी से विवाद हो गया, जिसके बाद गुस्से में घर से निकल गए। उनके पीछे-पीछे रिश्तेदार शिवम उपाध्याय भी समझाने के लिए निकला। आधी रात के करीब अनुपम इंदिरा डैम पहुंचे और वहां से नहर में छलांग लगा दी। उन्हें बचाने के लिए शिवम भी नहर में कूदा, लेकिन दोनों ही पानी के तेज बहाव में बह गए।
दूसरी तरफ अनुपम तिवारी के सहयोगी अधिवक्ता देवमणि मिश्रा का कहना कि अनुपम अक्सर रात में खाने के बाद टहलने जाया करते थे। शुक्रवार रात भी वह डैम की ओर गए थे, जहां फिसलकर गिरने की बात भी सामने आ रही है। घटना की सूचना स्थानीय निवासी अभिषेक सिंह ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और दोनों की तलाश में सर्च अभियान शुरू किया। स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है, लेकिन शनिवार सुबह तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।