Uttar Pradesh

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कंटेनर में घुसी कार के परखच्चे उड़े, चार की मौत

उन्नाव , 25 मई 2025:

यूपी के उन्नाव जिले से गुजरने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार एसयूवी कंटेनर में घुस गई। कार की ड्राइविंग सीट से भी पीछे का हिस्सा कंटेनर में समा गया और कार की बॉडी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चार लोगों ने दम तोड़ दिया।

लखनऊ से आगरा की ओर जा रही कार की कंटेनर से टक्कर उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर मझिगवां के पास हुई। यूपीडा की रेस्कयू टीम ने क्रेन की मदद से किसी तरह क्षतिग्रस्त कार को बाहर निकाला फिर उसमें फंसे चार लोगों को। सभी को आनन फानन अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि मृतकों में सीमा उपाध्याय और उनकी बेटी आरुषि के साथ विनय पाठक और उमेश कुमार शामिल हैं। विनय बिहार के निवासी हैं जबकि सीमा व अन्य लोग गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के रहने वाले हैं। उधर से गुजरने वाले लोग भी कार की बुरी हालत देखकर अचरज में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button