Lucknow City

लखनऊ : ईको गार्डन में आशा वर्कर्स का शक्ति प्रदर्शन, कहा मेहनत नजरअंदाज न करे सरकार

सरकार से मांगों पर कार्रवाई की अपील की, प्रदेश के कई जिलों से हजारों की भीड़ जुटी

लखनऊ, 6 अक्टूबर 2025:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ईको गार्डन में सोमवार को प्रदेश भर की आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया। आशा वर्कर्स ने कहा सरकार उनकी मेहनत व योगदान को नजरअंदाज न करे। उनकी मांगें ऐसी नहीं हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता है।

यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन, जो आल इंडिया सेंट्रल कांउसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ACTU) से संबद्ध है, के बैनर तले आयोजित किया गया। इसमें शामिल आशा वर्कर्स ने कहा कि वे लंबे समय से अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उनका आरोप है कि सरकार उनके कामों की अनदेखी कर रही है। आशा वर्कर्स ने कहा कि उनकी मेहनत और योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए उन्हें सरकार से तत्काल कार्रवाई की उम्मीद है।

आशा वर्कर्स की प्रमुख मांगों में राज्य स्वास्थ्यकर्मी का दर्जा देकर न्यूनतम वेतन व मातृत्व अवकाश, ईएसआई, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी और पेंशन की गारंटी मिलना। इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा 10 लाख और जीवन बीमा 50 लाख और काम के घंटे तय कर 2017 से लंबित भुगतानों का तुरंत भुगतान शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button