Uttar Pradesh

लखनऊ: ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल की धूम, भक्त बोले – ‘हनुमानजी सेना की रक्षा करें’

लखनऊ,13 मई 2025:

 

ज्येष्ठ महीने का पहला बड़ा मंगल आज भक्तिभाव और श्रद्धा का उत्सव बनकर सामने आया। लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के मंदिरों में भोर से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई प्रमुख मंदिरों में इस बार सुरक्षा के लिहाज़ से AI आधारित कैमरों से निगरानी की जा रही है। भक्तों की आस्था इस बार कुछ अलग ही रूप में नजर आई—लोग हनुमानजी से भारतीय सेना की विजय के लिए विशेष प्रार्थना कर रहे हैं।

पूरे ज्येष्ठ महीने में कुल 5 बड़े मंगल पड़ेंगे और पहले ही दिन राजधानी लखनऊ में भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। शहरभर में एक हजार से अधिक भंडारे आयोजित किए जा रहे हैं। नगर निगम के अनुसार, अब तक 346 आयोजकों ने भंडारे के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाया है।

नीचे दी गई गैलरी में देखें पहले बड़े मंगल के भक्ति, भंडारे और सुरक्षा से जुड़े खास पल—जहां श्रद्धा और सेवा का अद्वितीय मेल देखने को मिला।

अलीगंज हनुमान मंदिर में हो रही आरती…

अलीगंज हनुमान मंदिर
अलीगंज हनुमान मंदिर

अलीगंज हनुमान मंदिर में भगवन से आशीर्वाद लेते हुए भक्त –

 

हनुमान सेतु मंदिर, लखनऊ …

हनुमंत धाम
हनुमंत धाम

 

हनुमंत धाम मंदिर के भीतर का सुन्दर दृश्य, यहां भी रही श्रधालुओं की भीड़ –

हनुमंत धाम
हनुमंत धाम

 

हनुमंत धाम मंदिर में भगवान के सुंदर रूप का दर्शन पाने को श्रधालुओं में उत्सुकता दिखी-

देखें हनुमान सेतु में भगवान का दिव्य रूप-

हनुमान सेतु
हनुमान सेतु

 

हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में लगा भक्तों का तांता –

हजरतगंज दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर
हजरतगंज दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर

 

हजरतगंज में महिला और पुरुष भक्तों की लम्बी कतार…..

हनुमान मंदिर हजरतगंज
हनुमान मंदिर हजरतगंज

मंदिर के भीतर का दृश्य…

हजरतगंज हनुमान मंदिर
हजरतगंज हनुमान मंदिर

 

अलीगंज स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने हनुमानजी को स्वर्ण मुकुट पहनाया गया, जिसे देख भक्त मुग्ध हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button