लखनऊ, 19 नवंबर 2025:
उत्तर भारत में ठंड की दस्तक के साथ ही कोहरे का असर रेलवे संचालन पर दिखने लगा है। इसी के मद्देनजर उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने लखनऊ-बरेली रूट पर चलने वाली 16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है।
रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार कोहरे की वजह से इन ट्रेनों का संचालन तीन माह तक बंद रहेगा। इससे पहले बरेली होकर गुजरने वाली 28 अन्य नियमित गाड़ियों को भी इसी अवधि के लिए निरस्त किया जा चुका है।
दैनिक यात्रियों को परेशानियों से बचाने के लिए रेलवे ने इस अवधि में नियमित ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच जोड़ने की तैयारी की है। एक दिसंबर से निरस्त होने वाली ट्रेनों में रोजा-बरेली (64175-76), बरेली-मुरादाबाद (64177-78), बरेली-दिल्ली (54075-76), मुरादाबाद-गाजियाबाद (64553-54), बालामऊ-लखनऊ (54331-32), लखनऊ-शाहजहांपुर (54330) और शाहजहांपुर-लखनऊ (54327) सहित 16 मेमू व पैसेंजर शामिल हैं।
कानपुर-लखनऊ रेलखंड पर राहत
उधर, कानपुर-लखनऊ रेलखंड पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए प्रस्तावित मेगा ब्लॉक को रेलवे ने बुधवार के लिए निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही झांसी इंटरसिटी और झांसी पैसेंजर को रद्द करने का आदेश भी स्थगित कर दिया गया है। मेगा ब्लॉक रद्द होने के बाद इन ट्रेनों का संचालन अब सामान्य रूप से किया जा रहा है।






