Uttar Pradesh

लखनऊ : CM योगी पहुंचे हजरतगंज, व्यापारियों और ग्राहकों से मिले, GST रिफॉर्म के फायदे बताए

लखनऊ, 24 सितंबर 2025:

नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म लागू होने के बाद वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में गिरावट से आम जनता और व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। इसी को लेकर बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज बाजार पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों से संवाद किया। पंपलेट व बैनर के जरिए रिफॉर्म से जुड़े लाभ की जानकारी दी। इस दौरान व्यापारियों और उपभोक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री के प्रति आभार जताया।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि घटे हुए जीएसटी दरों का फायदा आम उपभोक्ता, व्यापारी और उद्यमी सभी वर्गों को मिल रहा है। उन्होंने इसे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और महंगाई से राहत का ऐतिहासिक कदम बताया।

सीएम ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए नोटबुक, पेंसिल और अन्य शैक्षणिक सामग्री पर जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। घरेलू जरूरत की अधिकांश वस्तुओं को जीरो या 5 प्रतिशत कर दायरे में लाया गया है। जीवन रक्षक 33 दवाओं को भी करमुक्त किया गया है। सीएम योगी के अनुसार खपत बढ़ने से उत्पादन और रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं।

त्योहारों के मौसम में इस राहत को उपभोक्ताओं के लिए खास तोहफा बताते हुए योगी ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता राज्य है, इसलिए इस रिफॉर्म का सबसे अधिक लाभ यहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद देश का कलेक्शन 7 लाख करोड़ से बढ़कर 22 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है, जबकि यूपी का कलेक्शन 49 हजार करोड़ से बढ़कर 1.15 लाख करोड़ से अधिक हो गया है।

मालूम हो कि सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर हजरतगंज की सभी दुकानों और शोरूम को सजाया गया था। सड़क पर GST रिफॉर्म से संबंधित पोस्टर और बैनर लगाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button