लखनऊ, 12 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे में घायल कक्षा 11 के छात्र अक्षयदीप शुक्ला की हालत दो दिन बाद भी नाजुक बनी हुई है। बास्केटबॉल पोल गिरने से गंभीर रूप से घायल अक्षयदीप की सेहत में अभी सुधार नहीं देखा गया है। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर सपोर्ट पर उसका इलाज जारी है।
राजाजीपुरम कॉलोनी के ब्लॉक-एफ निवासी कुलदीप शुक्ला के बेटे अक्षयदीप को सोमवार सुबह उनके पिता ने स्कूल छोड़ा था। परिजनों के अनुसार घटना सुबह करीब आठ बजे खेल के दौरान हुई। स्कूल परिसर में लगा बास्केटबॉल पोल अचानक गिर गया। ये पोल सीधे अक्षयदीप के ऊपर गिरा जिससे उसके सिर व आंख पर गंभीर चोटें आईं। स्कूल प्रशासन ने तुरंत छात्र को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि अक्षयदीप की स्थिति बेहद गंभीर है। सिर और आंख में गहरी चोट के चलते उसे तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया। दो दिन बीत जाने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं देखा गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।
अक्षयदीप के परिजन अस्पताल में उसकी सेहत को लेकर बेहद चिंतित हैं। परिवार के सदस्य बिना कुछ खाए-पिए उसके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अक्षयदीप के स्वास्थ्य की निरंतर जानकारी ली जा रही है। परिवार को हरसंभव सहयोग देने की बात कही है। दूसरी तरफ इस दर्दनाक हादसे ने शहर में स्कूल सुरक्षा मानकों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।






