
लखनऊ, 4 जून 2025:
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सुंदरीकरण और मरम्मत कार्यों का बुधवार को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम के जॉगिंग ट्रैक की खराब स्थिति को देखकर कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैक पर धूल और गंदगी न जमे, इसके लिए नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान क्रिकेट स्टेडियम की क्षतिग्रस्त सिटिंग को तुरंत बदलकर अच्छी कुर्सियां लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दीवारों की डेंटिंग-पेंटिंग और टूटी हुई टाइल्स की जगह नई टाइल्स लगाने की हिदायत दी।
स्टेडियम हॉस्टल में सीवेज की समस्या देख कमिश्नर ने जलकल विभाग के जीएम को फोन पर प्राथमिकता के आधार पर चेंबर और सीवेज की सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्टेडियम में टेक्निकल मैनपावर की नियुक्ति के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मालूम हो कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्टेडियम में सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट, टेनिस ग्राउंड, बहुउद्देशीय क्रीड़ा संकुल, क्रिकेट पिच, मीटिंग हॉल, टॉयलेट, ताईक्वांडो हॉल, हाई मास्क लाइट, बॉक्सिंग हॉल और पवेलियन का जीर्णोद्धार कराया गया है।
 
				 
					





