लखनऊ, 12 जून 2025:
यूपी की राजधानी में कमिश्नर डॉ.रोशन जैकब ने गुरुवार को अलीगंज स्थित सीनियर सिटीजन सेंटर का जायजा लिया। कमिश्नर ने सेंटर के हर कोने का हाल देखा और व्यवस्था को बेहतर करने के साथ नई सुविधाओं को जोड़ने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा सेंटर को सीनियर सिटीजन के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य से जोड़ें।
मेम्बर शिप फीस न्यूनतम रखें, योगा क्लासेस लगें
कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने निरीक्षण के दौरान अफसरों से कहा कि सीनियर सिटीजन एरिया के कैंपस में हॉर्टिकल्चर व ग्रीनिंग कार्य का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए साफ-सफाई कार्य नियमित रूप से चलता रहे। मेम्बर शिप फीस न्यूनतम रखी जाए। कमिश्नर ने ओपन एअर रेस्टोरेंट का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निशुल्क कैंप, फिजियोथेरेपी एवं योग की कक्षाएं भी चलेंगी। ध्यान, योग एवं अध्यात्म पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सुबह से शाम तक चले डे केयर सेंटर
कमिश्नर ने कहा डे केयर सेंटर वरिष्ठ नागरिकों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अनेक सुविधाएं प्रदान करेगा। परामर्श काउंटर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर सुबह से शाम तक खुलेगा। टीवी, स्वच्छ पेयजल, लाइब्रेरी, कैंटीन, इनडोर गेम्स और पेंटिंग की सुविधा भी मिलेगी। कॉउंसलिंग, सांस्कृतिक गतिविधियों के कार्यक्रम प्राथमिकता पर कराये जाएं। कमिश्नर ने सीनियर सिटीजन सेंटर में लाइब्रेरी एरिया, योगा हाल, कैफेटेरिया, मेडिकल रूम व फाइनेंशियल कंसलटेंसी एरिया का भी जायजा लिया।