
लखनऊ, 13 जनवरी 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर वार्ड में सीवर की समस्या सदन में रखी, टेंडर पास हो गया और पूजा तक हो गई लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। इससे परेशान होकर पार्षद रंजीत सिंह ने नगर निगम मुख्यालय में सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। समर्थन में महापौर व अन्य नेता भी साथ आ गए हैं।
सीवर की समस्या का नहीं हो रहा समाधान
हसनगंज इलाके में सीवर समस्या का समाधान न होने पर नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल फर बैठने वाले पार्षद रंजीत सिंह ने अफसरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। रंजीत सिंह का कहना है कि कई साल से सीवर की समस्या को लेकर सदन में मुद्दा उठाया जा रहा है इसके बाद भी समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ।
टेंडर पास होने के बाद भी शुरू नहीं हो रहा काम
पार्षद ने बताया कि सीवर के काम के लिए टेंडर पास हो चुका, पूजा तक हो चुकी थी, लेकिन उसके बाद भी काम शुरू नहीं हुआ। जलकल विभाग के अधिकारियों के खिलाफ उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।






