अयोध्या,11 जनवरी 2025
अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर महाराष्ट्र की 10 वर्षीय वेदिका विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रामलला जैसी वेषभूषा और स्वरूप धारण किए वेदिका खुद को प्रभु राम का हमशक्ल दोस्त बताती है। उसने अपनी कविता के माध्यम से राम नाम और सनातन धर्म की महिमा का बखान किया, जिसने श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया। श्रद्धालु न केवल प्रभु राम का दर्शन कर रहे हैं, बल्कि वेदिका के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं।
वेदिका की मां दीक्षा जायसवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को कार्टून से दूर रखकर सनातन धर्म और संस्कृति से जोड़ा। वह अन्य अभिभावकों से भी अपील करती हैं कि वे बच्चों को धर्म के प्रति जागरूक करें और उन्हें राम-कृष्ण जैसी प्रेरणादायक छवि अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें। वेदिका का कहना है कि अयोध्या आकर और रामलला का दर्शन कर उसे बेहद खुशी हो रही है।