सीतापुर, 3 जनवरी 2026:
सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए पारिवारिक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। तीसरी महिला से बातचीत को लेकर हुए झगड़े के बाद पति और पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश कर ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
तालगांव क्षेत्र निवासी रिजवान और उसकी पत्नी रीखुना के बीच बीते कुछ समय से घरेलू तनाव बना हुआ था। बताया जा रहा है कि पत्नी ने अपने पति को फोन पर किसी दूसरी महिला से बात करते हुए देख लिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते-देखते झगड़े में बदल गई।
परिजनों के अनुसार विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से और तनाव में आकर पति-पत्नी दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां शुरू हो गईं। हालत गंभीर होते देख परिजन घबरा गए और तुरंत दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई है।
चिकित्सकों का कहना है कि समय रहते अस्पताल पहुंच जाने से दोनों की जान बच गई। एहतियात के तौर पर पति-पत्नी को निगरानी में रखा गया है और दवाएं दी जा रही हैं। तालगांव थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। दोनों के पूरी तरह होश में आने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






