
लखनऊ, 4 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में खुद को आईएएस अफसर बताकर रौब झाड़ने वाला एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी सौरभ त्रिपाठी को वजीरगंज पुलिस ने कारगिल पार्क के पास से गिरफ्तार किया। उसकी कार पर जॉइंट डायरेक्टर आईटी का फर्जी पास लगा था।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने खुद को आईएएस बताकर पुलिस पर धौंस जमाने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ में उसकी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने उसकी कार से दो लाल और नीली बत्तियां भी बरामद कीं। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नोएडा सेक्टर-35, गरिमा विहार कॉलोनी निवासी सौरभ त्रिपाठी बताया। मूल रूप से वह मऊ के सराय लखंसी का रहने वाला है।फिलहाल गोमतीनगर विस्तार स्थित शालीमार वन वर्ल्ड में रह रहा था।
आरोपी के पास से मिले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी फर्जी पाए गए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच और लग्जरी गाड़ियां बरामद कीं। इनमें से चार पर सचिवालय और एक पर संयुक्त सचिव, भारत सरकार का फर्जी पास लगा था।
इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक बरामद गाड़ियां विभिन्न लोगों के नाम पर पंजीकृत हैं। आरोपी सरकारी प्रोटोकॉल और वीआईपी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए खुद को आईएएस बताता था। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।