
लखनऊ,15 मई 2025:
यूपी के लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे दो ट्रकों की टक्कर में बड़ा हादसा हो गया। बीएमडब्ल्यू शोरूम के सामने मोरंग लदे ट्रक (UP 78 HT 1208) की दूसरे ट्रक (UP 43 AT 5918) से टक्कर हो गई, जिससे एक ट्रक में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक राजेन्द्र (45), निवासी वजीरगंज, गोंडा झुलस गया। उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। क्लीनर अंकित, निवासी धानेपुर, गोंडा को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। पुलिस के अनुसार आग की वजह इंजन में शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। दूसरा ट्रक चालक मौके से फरार है। जांच जारी है।






