Uttar Pradesh

लखनऊ: कोटेदारों के विरोध प्रदर्शन से जाम रहा हजरतगंज…लाभांश के पेमेंट, मानदेय की मांग रखी

लखनऊ, 18 जुलाई 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कोटेदारों के प्रदर्शन से हजरतगंज जाम से जूझता रहा। कोटेदार 5 माह से लटके लाभांश के भुगतान व मासिक मानदेय तय करने की मांग कर रहे थे। जवाहर भवन के गेट नम्बर एक के सामने जमा सैकडों कोटेदारों को पुलिस ने वाहनों में भरकर ईको गार्डन भेजा तब जाकर हालात सामान्य हुए।

लखनऊ में शुक्रवार को यूपी के तमाम जिलों से सैकड़ों कोटेदार जमा हुए। आदर्श कोटेदार और उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कोटेदारों का विरोध प्रदर्शन जवाहर भवन से लेकर हजरतगंज चौराहे तक चला। इससे यातायात व्यवस्था ठप हो गई। भारी ट्रैफिक जाम से लोगों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। प्रदर्शन कर रहे कोटेदारों की दो प्रमुख मांगें रखीं। इनमें पांच महीने से लंबित लाभांश का भुगतान और गुजरात की तर्ज पर मासिक मानदेय की व्यवस्था शामिल रही। कोटेदारों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो प्रदेश भर में राशन वितरण पूरी तरह से रोक दिया जाएगा।

कई घण्टे तक ट्रैफिक रुके रहने से पुलिस भी हरकत में आई। कोटेदारों से ईको गार्डन जाने को कहा गया लेकिन कोटेदार देर तक प्रदर्शन कर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान पुलिस से बहस भी हुई। आखिरकार मांगों का ज्ञापन देने के बाद पुलिस इन्हें वाहनों में भरकर ईको गार्डन ले गई। इसके बाद ही ट्रैफिक सामान्य हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button