
लखनऊ, 14 अगस्त 2025:
यूपी के कई जिलों के साथ राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर की तमाम सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। कई मोहल्लों और कॉलोनियों में पानी घुस गया, जबकि कई इलाकों में बिजली गुल रही। विधानभवन, KGMU ट्रॉमा सेंटर, गोमतीनगर और आशियाना में भारी जलभराव हुआ। ताज होटल और गोमतीनगर के कई हिस्सों में कारें पानी में डूबी नजर आईं।

अलीगंज कॉलोनी में राधेलाल स्वीट्स के सामने सड़क करीब 15 फीट धंस गई। सरोजनीनगर, नरही और हजरतगंज में भी पानी भरने से यातायात प्रभावित रहा। पॉश इलाके जैसे गोमतीनगर के विक्रांतखंड व अन्य खंड़ों और पीजीआई क्षेत्र की एल्डिको उद्यान कॉलोनी में घरों में पानी घुसने से लोगों में आक्रोश फैल गया।
जिला प्रशासन ने हालात को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों में पढ़ाई बंद रखने का आदेश जारी किया। नगर निगम की टीमों ने देर रात तक पंप लगाकर पानी निकासी का कार्य किया। मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब, डीएम और नगर आयुक्त ने खुद सड़कों पर उतरकर हालात का जायजा लिया और संबंधित विभागों को जलभराव निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बिजली संकट ने मुसीबत और बढ़ा दी। विपुल खंड, विशाल खंड और आधी गोमतीनगर कॉलोनी में घंटों बिजली सप्लाई ठप रही। दूसरे कई मोहल्लों ने भी बिजली संकट झेला।
इस बारिश ने अगस्त में एक दिन में हुई बारिश का रिकॉर्ड बनाया है। 2017 में अगस्त में 161.8 मिमी बारिश हुई थी, जबकि बुधवार को 117.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।





