संभल,30 दिसंबर 2024
संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के पीछे के कारण और इसमें शामिल लोगों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा में अब तक 50 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि 91 आरोपी अभी भी वांटेड हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी करने और इनाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है। हिंसा में इस्तेमाल हुए अवैध हथियार और कारतूस की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
चर्चा है कि दुबई में बैठे दाऊद इब्राहिम के गुर्गे शारिक साठा ने इस हिंसा को अंजाम दिलाने में भूमिका निभाई है। शारिक कई साल पहले फर्जी दस्तावेजों के सहारे संभल से दुबई भाग गया था। हालांकि, पुलिस की जांच में अभी तक इस संबंध में पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। इस बीच, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि जामा मस्जिद के पास बन रही पुलिस चौकी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे जल्द पूरा कर चालू किया जाएगा।