एमएम खान
लखनऊ, 3 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ के परसपुर ठठ्ठा क्षेत्र में अवैध खनन का खेल खुलेआम चल रहा है। खनन माफियाओं द्वारा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी की लगातार उड़ती धूल ने सांस लेना भी दूभर कर दिया है। गांव के वृद्ध और बच्चे प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, खनन का वर्कऑर्डर किसी अन्य स्थान का है, जबकि मिट्टी खुले बाजार में जगह-जगह बेची जा रही है। इससे न केवल सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि क्षेत्र का पर्यावरण भी गंभीर रूप से प्रदूषित हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि डंपरों में बिना तिरपाल लगाए मिट्टी ढोई जा रही है, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। गौतमखेड़ा के लोगों ने कई बार वाहनों को रोककर चेतावनी दी, लेकिन चालक और ठेकेदारों ने नियमों का पालन करने से साफ इनकार कर दिया।

लगातार दौड़ रहे भारी वाहनों से गौतमखेड़ा- बरवलिया–कुशमौरा मार्ग जर्जर हो गया है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनसे आवागमन मुश्किल हो गया है। रविवार को इन्हीं गड्ढों में एक साइकिल सवार मुकेश गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अवैध खनन पर रोक लगाने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस अवैध गतिविधि को नहीं रोका गया, तो क्षेत्र में पर्यावरण और जनजीवन दोनों पर इसका गंभीर असर पड़ेगा।
				
					





