
लखनऊ, 30 सितंबर 2025:
शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को लखनऊ के मलिहाबाद स्थित मां शीतला देवी मंदिर से पारंपरिक ज्योति कलश शोभायात्रा बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली गई। हल्की बूंदाबांदी के बावजूद शोभायात्रा का उत्साह कम नहीं हुआ। यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर बजरिया, चौधराना, तहसील रोड, मिर्जागंज, डाकघर तिराहा, गल्लामंडी, गुन्नी चौराहा, मुंशीगंज समेत नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देर शाम पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई।
आस्था से जुड़ी है शोभायात्रा निकालने की परंपरा
शोभायात्रा के आयोजक मां शीतला देवी मंदिर जीर्णोद्धार सेवा समिति के सदस्य सोहनलाल, भइयायाल, अरुण, संतोष राठौर, सुरेश, कैलाश, मदन, नंदी महराज आदि ने बताया कि करीब ढाई दशक पूर्व माता ज्वाला देवी से ज्योति लाकर शीतला माता मंदिर में स्थापित की गई थी। तभी से प्रत्येक शारदीय नवरात्र पर ज्योति कलश शोभायात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है। इस मंदिर से न केवल मलिहाबाद, बल्कि आसपास के सैकड़ों गांवों की आस्था जुड़ी हुई है।
भक्ति और उल्लास का संगम
यात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर सर्वकल्याण की कामना की। बड़ी संख्या में भक्तजन शोभायात्रा में शामिल होकर मां शीतला के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। सभासद अमनेश कश्यप ने बताया कि बुधवार (नवमी तिथि) को मंदिर परिसर में कन्या पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इसमें क्षेत्रीय श्रद्धालुओं और भक्तों की बड़ी संख्या में सहभागिता अपेक्षित है।