
लखनऊ, 1 अक्टूबर 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ में शारदीय नवरात्र की महानवमी पर कन्या पूजन की परंपरा को उत्सवपूर्वक मनाया गया। वहीं मंदिरों में मां सिद्धिदात्री के पूजन दर्शन को लंबी कतारें लगीं रहीं। घर से मंदिर तक फैली आस्था के इस पर्व पर देवी मां के जयकारे भी गूंजते रहे।
बुधवार का दिन देवी मां के भक्तों में उल्लास छाया रहा। महानवमी का अवसर होने से सुबह से ही घरों में कन्या पूजन की तैयारी शुरू हो गई। यही दृश्य मंदिरों में दिखा। कन्या पूजन कर भक्तों ने प्रसाद वितरित किया। घरों में और मंदिरों में नौ देवी के रूप में नौ कन्याओं की पूजा अर्चना के साथ हलवा पूड़ी सहित अन्य पकवानों का भोज करवाया गया। गोसाईगंज में माता चतुर्भुजी देवी मंदिर, अर्जुनगंज के मरी माता मंदिर और रहमत नगर स्थित अंबिका देवी मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी रही।
रहीमाबाद स्थित माता बराह देवी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
मलिहाबाद : क्षेत्र के रहीमाबाद स्थित माता बराह देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने मां की आराधना के साथ हवन और पूजन किया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने अपने घरों में कन्याओं को भोज करवाया और दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नवरात्र के अंतिम दिन प्रतिमा विसर्जन की तैयारियां भी जोरों पर रहीं। क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह के साथ महानवमी का पर्व मनाया गया। भक्तों ने मां दुर्गा से सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
दुर्गा माता मंदिर में कन्या पूजन के बाद कराया भोज
निगोहां : नगराम मोड़ स्थित 200 साल पुराने दुर्गा माता मंदिर पर पूजा-अर्चना के साथ कन्या पूजन के साथ कन्याओ को भोज कराया गया। मंदिर के पुजारी हीरालाल ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर प्रतिदिन दुर्गा माता मंदिर में निगोहां कस्बा सहित उदयपुर, भावाखेड़ा, रामपुर, सहित कई गांवों से महिलाओं ने आकर पूजा अर्चना की। महानवमी के अवसर पर मंदिर में काफी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर हवन और पूजन के बाद कन्या पूजन और कन्या भोज कराया गया। इसके अलावां मीराखनगर गांव के दुर्गा माता मंदिर में भी हवन पूजन के बाद कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया।
काकोरी के सिद्वधेश्वरी माता मंदिर में दिखीं कतारें
काकोरी : क्षेत्र के सिद्वधेश्वरी माता के मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। नवरात्र व्रत रहने वाले श्रद्धालुओं सहित महिलाओं ने बुधवार को कन्याओं की पूजा करने के बाद उन्हें भोजन कराया। लोगों ने अपना व्रत पारण के लिए कन्याओं को घर में सम्मान के साथ बुलाकर भोजन कराया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और यहां मौजूद कन्याओं को भोजन कर विधि विधान से व्रत का पारण किया।