Uttar Pradesh

लखनऊ : श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में एलएलबी छात्रों का हंगामा, मान्यता पर उठाए सवाल

लखनऊ, 1 सितंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी के देवा रोड स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) में सोमवार को एलएलबी के छात्रों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन बिना बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की मान्यता के ही एलएलबी, बीबीए एलएलबी और बीए एलएलबी पाठ्यक्रम चला रहा है।

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग की मान्यता 2023-24 में ही समाप्त हो चुकी है। उसके बाद मान्यता का नवीनीकरण नहीं हुआ है। ऐसे में उनकी पढ़ाई अवैध हो रही है। सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।

इससे नाराज छात्र-छात्राओं ने देवा-चिनहट रोड पर जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। प्रदर्शन में एबीवीपी कार्यकर्ता और बीबीए के छात्र भी शामिल हुए। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गुमराह करने और धमकी देने तक का आरोप लगाया। उनका कहना है कि यदि वे विरोध करेंगे तो उन्हें निलंबित करने की चेतावनी दी जा रही है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को भी छात्रों ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद प्रशासन ने दो दिन का समय मांगा था। लेकिन सोमवार को जवाब संतोषजनक न मिलने पर प्रदर्शन और तेज हो गया। वैभव शुक्ला, आदित्य यादव, शिवनाथ यादव, दुर्गेश सिंह, अर्पिता, अभिषेक आदि छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन फर्जी मान्यता दिखाकर एडमिशन ले रहा है।

वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपने नोटिस में कहा है कि सभी पाठ्यक्रमों के अनुमोदन की प्रक्रिया चल रही है। मान्यता का नवीनीकरण बार काउंसिल ऑफ इंडिया में विचाराधीन है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। बाराबंकी के शहर कोतवाल आरके राणा के मुताबिक छात्रों को शांत करा दिया गया है और शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button